KNEWS DESK, सोशल मीडिया पर चर्चित वन डे एग्जाम की तैयारी करवाने वाले खान सर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में उनके ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडी पर एक फर्जी पोस्ट साझा किया गया था, जिसमें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की बात कहकर छात्रों को भ्रमित करने की कोशिश की गई। इसके चलते पटना पुलिस ने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट की है।
पटना पुलिस के एसडीपीओ सचिवालय डॉ. अन्नू कुमार ने बताया कि खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को जब BPSC अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियमों में बदलाव को लेकर प्रदर्शन किया, खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाना पहुंचे और वहां मौजूद मजिस्ट्रेट से मिले। उन्होंने छात्रों को समझाने का आश्वासन दिया और उनके आग्रह पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षित उनके वाहन तक छोड़ दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है और सोशल मीडिया पर इस संबंध में जो भी बातें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से तथ्यहीन और भड़काऊ हैं। वहीं पटना पुलिस ने इस मुद्दे पर एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि एक्स पर खान ग्लोबल स्टडी नामक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और हिंसा भड़काने वाला पोस्ट किया गया है। पुलिस ने इस पोस्ट का सख्ती से विरोध किया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा पटना में BPSC दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। जिन पर शुक्रवार को दिन में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था।