KNEWS DESK – गोरखपुर में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर नहर पुल पर घटी।
तीन बाइकों की जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर नहर पुल के पास शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, मोहद्दीपुर नहर पुल पर तीन बाइके जा रही थीं, और अचानक तीनों बाइकों के आपस में टकराने से ये दर्दनाक हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। घायल व्यक्तियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
DM और SSP घटनास्थल पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही गोरखपुर के जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी का शोक संदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने ‘एक्स’ (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।”
परिवार में छाया मातम
इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से परिवार के सदस्य टूट चुके हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच की जा रही है।
कन्नौज में भी हुआ था हादसा
गोरखपुर हादसे से पहले, कन्नौज से भी एक ऐसी ही दुखद खबर आई थी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद टैंकर में आग लग गई और बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 यात्री घायल हो गए थे।