‘शक्तिमान’ फिल्म से कटा रणवीर सिंह का पत्ता! जानें कौन कर सकता है रिप्लेस

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रणवीर सिंह को लेकर एक नई रिपोर्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। हाल ही में ‘शक्तिमान’ फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर आई है कि फिल्म को बेहतरीन तरीके से बनाने की योजना के बावजूद, सोनी पिक्चर्स इंडिया के मेकर्स को काम में देरी हो रही है। इसकी वजह से रणवीर सिंह की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं, और अब चर्चा हो रही है कि उन्हें फिल्म से रिप्लेस किया जा सकता है।

Ranveer Singh Will Play Shaktimaan In His Next Superhero Movie Shooting  Start After Finishing Don3 In 2025 - Amar Ujala Hindi News Live - Ranveer  Singh:'शक्तिमान' बन रणवीर सिंह मचाएंगे बॉक्स ऑफिस

रणवीर सिंह की स्थिति

रणवीर सिंह, जिन्होंने हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो किया था, का करियर पिछले कुछ समय से कमजोर दौर से गुजर रहा है। उनकी पिछली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, हालांकि एक बड़े बजट की फिल्म थी, वह बॉक्स ऑफिस पर वह धमाल नहीं कर सकी, जिसकी उम्मीद थी। यही वजह है कि अब डिजिटल प्लेयर्स और प्रोडक्शन हाउसेज रणवीर सिंह को लेकर थोड़ा संकोच कर रहे हैं। उनकी वर्तमान स्थिति को देखते हुए, ‘शक्तिमान’ जैसी महंगे बजट वाली फिल्म में उनके साथ निवेश करने का जोखिम कोई भी लेना नहीं चाहता।

रणबीर कपूर का विकल्प

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और प्रोडक्शन हाउसेज अब रणवीर सिंह को रिप्लेस करने का विचार कर रहे हैं और रणबीर कपूर को फिल्म के लिए अप्रोच किया जा सकता है। रणबीर कपूर ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘एनिमल’ से 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है, जिससे उनकी लोकप्रियता और डिमांड और बढ़ गई है। फिल्म ‘शक्तिमान’ का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे मेकर्स के लिए यह जरूरी है कि वे एक ऐसा नाम चुनें, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सके और उनके निवेश को सुरक्षित रखे।

मेकर्स का दुविधा

फिल्म का बजट काफी बड़ा है, और ऐसे में मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म और सैटेलाइट चैनलों के साथ प्रीमियम डील्स करने पर भी निर्भर हैं ताकि उन्हें फिल्म से अधिकतम लाभ हो सके। रणवीर सिंह की स्थिति को देखते हुए, सवाल उठ रहे हैं कि क्या मेकर्स फिल्म के बजट में 50 प्रतिशत की कटौती करेंगे या रणबीर कपूर को फिल्म के लिए फाइनल करेंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.