टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या जुड़वा बच्चों के साथ हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज, ससुरालवालों ने किया शानदार स्वागत

KNEWS DESK –  टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनीं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आईं। इस खास मौके पर उनका स्वागत उनके पड़ोसियों ने बेहद खास तरीके से किया। श्रद्धा ने इस पल को अपने प्रशंसकों के साथ साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी सोसाइटी की रौशनी से सजी हुई झलक दिखाई दे रही थी।

सोसाइटी में भव्य स्वागत

श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक शॉर्ट वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कार में बैठकर अपनी सोसाइटी के सजावट की झलक दिखाई। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, “ऐसा लग रहा है, जैसे हर कोई हमारे घर पहुंचने का जश्न मना रहा है।” उनकी यह पोस्ट दर्शाती है कि उनके घर में खुशियों का माहौल है और हर कोई उनके इस खास पल को सेलिब्रेट कर रहा है।

fallback

जुड़वा बच्चों के जन्म की खबर

श्रद्धा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी। 29 नवंबर 2024 को उन्होंने दो प्यारे बच्चों को जन्म दिया, जिसके बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने दोनों बच्चों को गोदी में प्यार से दुलारती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में बच्चे के जन्म की तारीख, 29 नवंबर 2024, भी लिखी हुई थी।

श्रद्धा आर्या की टीवी करियर की झलक

श्रद्धा आर्या ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो ‘इंडियाज बेस्ट सिने स्टार्स की खोज’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई प्रसिद्ध टीवी शोज़ जैसे ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘अमृत मंथन’, ‘जुनून: ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’, और ‘कसम तेरे प्यार की’ में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। उन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का किरदार निभाकर अपनी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इसके अलावा, उन्होंने ‘मजाक मजाक में’ को होस्ट भी किया है।

शादी और परिवार

श्रद्धा आर्या ने 21 नवंबर 2021 को राहुल नागल से शादी की थी। शादी की खबर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की थी। प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने शो ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा ले लिया था। श्रद्धा आर्या का यह नया सफर उनके परिवार में नई खुशियों और उम्मीदों की शुरुआत है। उनके फैंस उन्हें और उनके बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.