एडिलेड टेस्ट: भारत की पहली पारी हुई समाप्त, मिचेल स्टॉर्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 180 रन पर किया ऑल आउट

KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन पूरी टीम महज 180 रन पर सिमट गई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहा पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली इनिंग 180 रन पर खत्म हो गई। भारत को पहला झटका पहली गेंद पर ही लग गया। इसके बाद 69 रन पर केएल राहुल के आउट होने के बाद टीम के लिए संकट गहरा गया। टीम के बाकी 8 बल्लेबाज केवल 111 रन ही जोड़ सके। वहीं मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 6 विकेट झटके। यह उनके करियर का पहला मौका था जब उन्होंने भारत के खिलाफ एक पारी में 5 से अधिक विकेट लिए।

भारत के यशस्वी जायसवाल को स्टार्क ने पहले ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने थोड़ी स्थिरता लाने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 60 से अधिक रन जोड़े। हालांकि 69 रन पर राहुल के आउट होने के बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गईं। उनका कैच नाथन मैकस्वीनी ने पकड़ा। वहीं 12 रन के भीतर भारत ने विराट कोहली (7) और शुभमन गिल (31) के विकेट भी खो दिए। कोहली को स्टार्क ने और गिल को बोलैंड ने आउट किया। 25वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा LBW आउट हो गए। वे 3 रन ही बना सके। इसके बाद नीतिश राणा मैदान पर उतरे और टीम को 100 रन तक पहुंचाया। फिर भारत का छठा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा। इसके बाद इंडिया को 39वें ओवर में 2 झटके  अश्विन और हर्षित राणा के रूप में लगा। हालांकि नीतीश राणा अपने अर्धशतक के करीब ही थे लेकिन उनका विकेट गिर गया और भारतीय टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.