सीएम मोहन यादव ने जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल का किया दौरा, मरीजों से मुलाकात कर उपचार की जानकारी ली

KNEWS DESK- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रायसेन जिले के गैरतगंज के पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंज बासौदा के रूप सिंह, नटेरन के रामकरण कुशवाहा, सागर जिले के खुरई की कलावती, सतना जिले के सनत कुमार, हरदा जिले के मुकेश कलम सहित अन्य मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी मरीजों को समुचित और उच्च गुणवत्ता का इलाज प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो उसका तत्काल समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी दोहराया कि राज्य सरकार कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नागरिकों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

राज्य सरकार की मदद की घोषणा

मुख्यमंत्री ने सीधी जिले की श्रीमती तारा पांडे के उपचार के लिए राज्य सरकार से आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी आवश्यक प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए, तारा पांडे को बिना किसी देरी के आवश्यक उपचार मिल सके।

सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि राज्य सरकार ने नागरिकों के बेहतर इलाज के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इनमें शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क जांच और औषधियों की व्यवस्था, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपचार की सुविधा, और गंभीर रोगियों को हेलीकॉप्टर से बड़े चिकित्सा संस्थानों में भेजने की व्यवस्था शामिल है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को साझा किया और नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा उपचार देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उनका यह दौरा यह दर्शाता है कि राज्य सरकार अपने नागरिकों की सेहत और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

ये भी पढ़ें-   राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट पर मिली नोटों की गड्डी, सदन में हुआ जोरदार हंगामा

About Post Author