KNEWS DESK – राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार सुबह दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के विकास से जुड़ी दो महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दिसंबर में दो बार राजस्थान का दौरा करेंगे, जहां वे जनता को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे और 17 दिसंबर को राजस्थान में भजनलाल सरकार के 1 साल पूरे होने के मौके पर कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) पर महत्वपूर्ण बयान
बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान की पानी की समस्या को सुलझाने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सूरत में की थी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत 1 लाख 60 हजार बोरवेल लगाए जाएंगे, जो राजस्थान के पानी के संकट को हल करने में मददगार साबित होंगे।
उन्होंने कहा, “यह योजना राजस्थान के लिए वरदान साबित होगी। सिरोही और जोधपुर में इस योजना पर काम शुरू हो चुका है और यह राज्य के विकास के लिए एक बड़ा कदम होगा। जल संकट से जूझ रहे राजस्थान के लिए यह परियोजना बहुत महत्वपूर्ण है।”
‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान का समर्थन
सीएम शर्मा ने केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान पर भी चर्चा की। इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार के 45 हजार गांवों में ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए शाफ्ट्स का निर्माण किया जाएगा। इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और यह अभियान जल संसाधनों को बचाने के साथ-साथ प्रवासी भारतीयों को अपनी मातृभूमि के विकास में योगदान देने का मौका भी प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की दिसंबर यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के दौरान राजस्थान के दौरे पर आने वाले हैं। 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे, जो राज्य में व्यवसाय और निवेश को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। इसके बाद, 17 दिसंबर को वे फिर से राजस्थान आएंगे, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार को 1 साल पूरा होगा। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी राज्य की जनता को कई नई योजनाओं और विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जो राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेंगी।