KNEWS DESK, भारत का जूनियर एशिया कप में अपने नाम पांचवा खिताब कर लिया है। टीम ने लगातार दूसरी बार जूनियर एशिया कप जीत कर इंडिया का नाम रोशन किया है।
भारत ने लगातार दूसरी बार जूनियर एशिया कप की ट्रॉफी जीती है जिसके चलते पीएम मोदी ने की हॉकी टीम की तारीफ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुष जूनियर एशिया कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की सराहना करते हुए गुरुवार को कहा कि उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को इस खेल के गौरवशाली इतिहास में दर्ज कर दिया।
‘एक्स’ पर पीएम मोदी ने लिखा, “हमें अपने हॉकी चैंपियन पर गर्व है। हमारी पुरुष जूनियर टीम ने जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीता है। ये भारतीय हॉकी के लिए एक ऐतिहासिक पल है। उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को इस खेल के गौरवशाली इतिहास में दर्ज कर दिया है।” गत चैंपियन भारत ने अरजीत सिंह हुंदल के चार गोल की मदद से बुधवार को मस्कट में पुरुष जूनियर एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब की हैट्रिक लगाई। वहीं भारत का जूनियर एशिया कप में ये पांचवां खिताब है। इससे पहले उसने 2004, 2008, 2015 और 2023 में ये खिताब जीता था।