KNEWS DESK, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक दो दिन के भारत दौरे के लिए दिल्ली आए हैं। जहां विदेश मंत्री उनका जोरदार स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी से मुलाकात करके कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी कर सकते हैं।
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक गुरुवार को दो दिवसीय भारत दौरे के तहत दिल्ली पहुंचे हैं। इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को और आगे मजबूत करना है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वांगचुक का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं भूटान के राजा के साथ उनकी पत्नी जेटसन पेमा वांगचुक और भूटान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इंडिया आए हैं।
बता दें कि जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की उम्मीद है। भूटान के राजा की भारत यात्रा चीन की तरफ से भूटान के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित करने के प्रयासों के बीच हो रही है। वहीं दोनों पक्ष सीमा विवाद को जल्द सुलझाने पर विचार कर रहे हैं। इसका भारत के सुरक्षा हितों पर असर पड़ सकता है।