स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर सिंह बादल पर हुई फायरिंग, मंदिर परिसर में मचा हड़कंप

KNEWS DESK, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर सोमवार को अमृतसर में एक बुजुर्ग हमलावर द्वारा जानलेवा हमला किया गया। यह घटना स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर हुई, जहां सुखबीर बादल धार्मिक दंड के तहत दरबान के रूप में सेवा दे रहे थे। हमले के दौरान वह बाल-बाल बच गए।

सजा मिलने के बाद गले में तख्ती, हाथ में बरछा लिए नजर आए सुखबीर सिंह बादल

सुखबीर सिंह बादल शिरोमणि अकाली दल के अन्य नेताओं के साथ 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उनके लिए घोषित धार्मिक दंड के तहत सेवा कर रहे थे। घटना के समय वह दरबार साहिब के गेट पर दरबान के रूप में खड़े थे। जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जेब से पिस्तौल निकालकर सुखबीर बादल पर फायरिंग करने की कोशिश की। हमले के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान नारायण सिंह के रूप में हुई है, जो कट्टरपंथी विचारधारा का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से पिस्तौल बरामद कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दरबार साहिब के सामने फायरिंग की घटना के बाद स्वर्ण मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया।

फायरिंग का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जेब से पिस्तौल निकालकर सुखबीर बादल पर फायरिंग करने की कोशिश की। हमलावर ने बंदूक तानी, लेकिन पास खड़े सेवादारों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उसे रोकने में कामयाब रहे। हालांकि फायरिंग हुई लेकिन वह मिसफायर साबित हुई, जिससे किसी को कोई चोट नहीं आई।

About Post Author