राजस्थान: सीएम भजनलाल शर्मा की राज्यपाल से मुलाकात, उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की जताई जा रही संभावना

KNEWS DESK – राजस्थान में हाल ही में हुए उपचुनावों के नतीजों के बाद मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की चर्चा तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की मुलाकात की तस्वीरों के सामने आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकार में जल्द ही बदलाव हो सकता है। उपचुनाव में बीजेपी के 5 विधायकों की जीत ने इन चर्चाओं को और हवा दी है। माना जा रहा है कि इस जीत के बाद मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को स्थान मिल सकता है और नॉन-परफॉर्मर मंत्रियों को हटाया जा सकता है।

मंत्रिमंडल फेरबदल की तैयारी जोरों पर

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना को लेकर गंभीर विचार-विमर्श चल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा के बाद इस मुद्दे पर अधिक चर्चा हो सकती है। इस सभा का आयोजन राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के मौके पर किया जाएगा। राज्य सरकार में मंत्रियों के प्रदर्शन पर आधारित रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है, और संगठन स्तर पर भी फीडबैक लिया जा चुका है। खासतौर पर जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखते हुए फेरबदल के लिए रिपोर्ट तैयार की गई है।

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma meets Governor Haribhau Bagade today ANN |  राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी? राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिले सीएम  भजनलाल शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान यात्रा

इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर आएंगे। वे 9 से 11 दिसंबर तक होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। राज्य सरकार इस कार्यक्रम की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है। इसके बाद, 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ईआरसीपी (East Rajasthan Canal Project) का शिलान्यास भी किया जाएगा।

संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा

राज्य के एक वर्ष पूर्ण होने के बाद पीएम मोदी के साथ बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर गहन चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री मोदी के बीच दिल्ली दौरे के दौरान इस मुद्दे पर विस्तृत विचार-विमर्श हो सकता है। इसके साथ ही सरकार के संगठनात्मक स्तर पर भी कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

About Post Author