उत्तर प्रदेश: बहराइच हिंसा के बाद योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 13 आईपीएस अधिकारियों के किये गये तबादले

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों में कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं, जबकि कई अधिकारियों को नए क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। खास बात यह है कि बहराइच हिंसा के बाद देवीपाटन मंडल के डीआईजी अमरेंद्र कुमार को पद से हटा दिया गया है, और उनकी जगह अब आईपीएस अमित पाठक को नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री पद से नहीं दिया इस्तीफा तो बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा', सीएम योगी को जान से मारने की मिली धमकी

बहराइच हिंसा के बाद बदलाव

सूत्रों के अनुसार, बहराइच हिंसा के बाद प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह बदलाव किया गया है। आईपीएस अमित पाठक को देवीपाटन परिक्षेत्र का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है। पाठक 2007 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं। उनकी नियुक्ति से यह उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी।

संभल हिंसा में सरकार नुकसान की भरपाई उपद्रवी तत्वों से करेगी, संसद के भीतर और बाहर जुबानी जंग शुरू

आकाश कुलहरी को हटाकर लोक शिकायत भेजा गया

इसके अलावा, लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) आकाश कुलहरी को भी पद से हटा दिया गया है और उन्हें अब लोक शिकायत विभाग में भेजा गया है। यह निर्णय भी यूपी पुलिस विभाग की कार्यकुशलता में सुधार लाने के उद्देश्य से लिया गया है।

यूपी में 13 IPS का ट्रांसफर, देर रात योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल -up 13 ips officers transfer list yogi adityanath govt latest news update

नए पदों पर तैनाती

इसके अलावा, कई अन्य आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में भी बदलाव किया गया है।

  • संजय सिंघल के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद, गृह सचिव संजीव गुप्ता को यूपी पुलिस विभाग के स्थापना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
  • आईजी मेरठ निचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया है।
  • आईजी बस्ती आरके भारद्वाज को आईजी भवन कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है।
  • डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह को अब डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।
  • दिनेश कुमार पी को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट से डीआईजी बस्ती परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है।
  • बबलू कुमार को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट से जॉइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम लखनऊ बनाया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण बदलाव

  • आईजी आगरा पुलिस कमिश्नरेट से केशव कुमार चौधरी को झांसी परिक्षेत्र का डीआईजी नियुक्त किया गया।
  • डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय के संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा नियुक्त किया गया।
  • डीआईजी झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी को मेरठ परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया।
  • अजय कुमार को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय नोएडा नियुक्त किया गया।

About Post Author