AAP विधायक नरेश बाल्यान जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी

KNEWS DESK, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ बातचीत के एक ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद हुई है। पुलिस ने बताया कि यह मामला एक साल पुराना है और प्राथमिकी संख्या 191/2023 के तहत दर्ज है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP की बढ़ी मुश्किलें! विधायक नरेश बाल्यान  गिरफ्तार, जबरन वसूली के मामले में एक्शन | AAP MLA Naresh Balyan arrested in  extortion case

क्राइम ब्रांच ने शनिवार को विधायक बाल्यान को पूछताछ के लिए बुलाया था। तीन घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) संजय कुमार सैन ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गिरफ्तारी का मुख्य आधार एक ऑडियो क्लिप है, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान और विधायक नरेश बाल्यान के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली को लेकर बातचीत हो रही है। ऑडियो में गैंगस्टर सांगवान ने विधायक से फिरौती के लिए कॉल करने की बात कही, जिस पर विधायक ने सहमति जताई। यह गैंगस्टर फिलहाल यूके में मौजूद बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद विधायक को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच विधायक से देर रात तक पूछताछ कर रही थी। वहीं गिरफ्तारी के बाद विधायक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच विधायक से देर रात तक पूछताछ कर रही थी।

भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप

भाजपा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान यह ऑडियो क्लिप साझा करते हुए नरेश बाल्यान पर वसूली गैंग चलाने और गैंगस्टर से संबंध रखने का आरोप लगाया है। भाजपा ने यह भी दावा किया कि विधायक इस गैंग के जरिए व्यापारियों से पैसा वसूलते हैं।

कौन हैं नरेश बाल्यान?

नरेश बाल्यान उत्तम नगर से आप के विधायक हैं। वह 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से विजयी रहे। राजनीति में आने से पहले वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे। 2012 के निगम चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया लेकिन 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.