KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। हालांकि टीम इंडिया की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है।
पहले वॉर्म-अप मैच में बारिश बनी रूकावट
पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच कैनबरा के मानुका ओवल में होना है। लेकिन लगातार बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा। वहीं मुकाबले का टॉस भी नहीं हो सका। अब टीम इंडिया को अपने संयोजन को अंतिम रूप देने और प्लेइंग इलेवन की समस्याओं को हल करने के लिए केवल एक दिन का समय मिलेगा।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की हुई वापसी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, इसलिए यह वॉर्म-अप मैच उनके लिए अहम था, ताकि वे परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढाल सकें। साथ ही शुभमन गिल भी चोट से उबरकर टीम में लौट आए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में एंट्री के बाद बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना है।
दूसरे दिन पर लोगों की टिकीं हैं नजरें
पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद अब वॉर्म-अप मैच के दूसरे दिन 50-50 ओवर का मुकाबला आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय टीम इंडिया की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस प्रारूप में भारतीय टीम को 50 ओवर बल्लेबाजी और 50 ओवर गेंदबाजी का मौका मिलेगा। इसका उद्देश्य पिंक बॉल के साथ खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास का अवसर प्रदान करना है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला पिंक बॉल टेस्ट
पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेलते हुए निराशाजनक प्रदर्शन किया था और टीम मात्र 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। ऐसे में भारतीय टीम इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।