पुडुचेरी में चक्रवात फेंगल आने की संभावना आज, सरकार ने मूसलाधार बारिश को लेकर लोगों को SMS के जरिए दी चेतावनी

KNEWS DESK, चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के शनिवार यानी आज के दिन में पुडुचेरी पहुंचने की संभावना के बीच शनिवार सुबह यहां भारी बारिश हुई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने करीब 12 लाख लोगों को SMS के जरिए अलर्ट भेजकर उन्हें सतर्क रहने को कहा है।

Puducherry Fengal Cyclone Landfall Updates Stay Indoor Advisory Imd Alert  Cyclonic Storm News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Storm Fengal: पुडुचेरी के पास आज टकरा सकता है चक्रवाती तूफान
चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ को देखते हुए जिला प्रशासन भारी अलर्ट पर है। जिसके चलते वहां के लोगों को एसएमएस भेजकर सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं जिलाधिकारी ए. कुलोथुंगन ने इस दौरान कहा कि लोगों की सुरक्षा पक्की करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। कुलोथुंगन ने कहना है कि, ‘‘हमने निचले इलाकों से लोगों को निकाला है और उनके लिए रहने के लिए शिविर कैंप भी तैयार किए गए हैं। खाने के पैकेट की भी व्यवस्था की गई है।’’ उन्होंने ये भी कहा कि राहत और पुनर्वास कामों में शामिल होने के लिए अराकोणम से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम पहुंच गई है।

जिला प्रशासन के मुताबिक चक्रवात ‘फेंगल’ के शाम तक तट पार करने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ‘फेंगल’ के पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम तटों के बीच से गुजरने की संभावना है।  सरकार ने लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है। ये पक्का करने के लिए समुद्र तट के पास पूरी सड़क और कई पर्यटक स्थल बंद कर दिए गए हैं कि लोग समुद्र तटों के पास न जाएं। स्कूल और कॉलेज शनिवार को भी बंद रहे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.