शपथ ग्रहण के बाद पहले ही दिन एक्शन मोड में नजर आए सीएम सोरेन, कई बड़े मुद्दों को लेकर किया ऐलान

KNEWS DESK, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार शाम चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही उन्होंने कई बड़े फैसले लेकर अपनी सक्रियता का संदेश दिया। इनमें सबसे अहम मंईयां सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाने का ऐलान रहा।

झारखंड:छठी विधानसभा का पहला सत्र 9 से 12 दिसंबर तक, स्टीफन मरांडी बने प्रोटेम स्पीकर

मंईयां सम्मान योजना में बड़ा बदलाव

हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि मंईयां सम्मान योजना के तहत अब प्रत्येक महिला लाभार्थी के बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपये जमा किए जाएंगे। इससे पहले इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को 1,000 रुपये की सहायता दी जाती थी। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है और दिसंबर से इस योजना के तहत राशि बढ़ाई जाएगी।” इस योजना को झामुमो सरकार ने अगस्त महीने में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू किया था। यह योजना राज्य की लगभग 50 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाती है। राजनीतिक पंडितों के अनुसार इस योजना ने विधानसभा चुनाव में झामुमो नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन की जीत में अहम भूमिका निभाई।

केंद्र से 1.36 लाख करोड़ की मांग

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से झारखंड के खनिज संसाधनों पर बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये की रॉयल्टी जल्द रिलीज करने की मांग की। उन्होंने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के तहत अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं, जिसमें खनिज रॉयल्टी पर राज्य का अधिकार बताया गया है। अगर केंद्र सरकार राशि नहीं देती, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।”

असम में झारखंडियों की स्थिति का किया जाएगा अध्ययन

झारखंड से बड़ी संख्या में लोग असम में रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “असम में झारखंड के आदिवासी समुदाय को हाशिए पर रखा जा रहा है। इस स्थिति का जायजा लेने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा, जो अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.