Bigg Boss 18 में होने जा रहा पहला मिड एविक्शन, आधी रात में बिग बॉस घरवालों के उड़ाएंगें होश, जानें कौन सा कंटेस्टेंट्स होगा घर से बेघर…

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के फैंस के लिए एक और बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। इस हफ्ते बिग बॉस का पहला मिड एविक्शन होने जा रहा है, जिससे घर में एक बड़ा उथल-पुथल मचने की संभावना है। खबरों के अनुसार, बिग बॉस इस हफ्ते वीकेंड का वार से पहले ही एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर कर देंगे। ये मिड एविक्शन इतना चौंकाने वाला होगा कि घरवालों को इसकी भनक भी नहीं लगेगी।

क्या है मिड एविक्शन का ट्विस्ट?

आपको बता दें कि बिग बॉस ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर किया जाएगा। एक पुराने कंटेस्टेंट और दूसरा वाइल्डकार्ड एंट्री में से होगा। सभी को उम्मीद थी कि ये फैसला वीकेंड का वार पर किया जाएगा, लेकिन अब मिड इविक्शन का बड़ा ट्विस्ट सामने आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस आधी रात में अचानक मिड एविक्शन की घोषणा करेंगे, जिससे घरवालों के होश उड़ जाएंगे।

Bigg Boss| सलमान खान बिग बॉस होस्ट| Salman Khan Bigg Boss Best Moments | bigg boss show moments when salman khan won our hearts | HerZindagi

कौन होगा मिड एविक्शन का शिकार?

यह मिड एविक्शन वाइल्डकार्ड एंट्री के बीच होने वाला है, जिसमें अदिति मिस्त्री, यामिनी और ईडन का नाम लिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस मिड एविक्शन में अदिति मिस्त्री का पत्ता कट सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक बिग बॉस मेकर्स या चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, जिससे यह कयास ही बने हुए हैं।

Bigg Boss 18 Mid Week Elimination: इस वाइल्ड कार्ड का हुआ शॉकिंग एविक्शन, ग्लैमरस अदाएं नहीं कर पाई इम्प्रेस

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेा, अविनाश मिश्रा, सारा अरफीन खान, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर बग्गा और कशिश कपूर का नाम शामिल है। इन सभी में से भी किसी एक का सफर इस हफ्ते घर में खत्म हो सकता है।

आगे क्या होगा?

इस मिड एविक्शन से पहले घर में जो तनाव और सस्पेंस का माहौल बन रहा है, वह दर्शकों के लिए किसी बड़े ड्रामे से कम नहीं होगा। एक तरफ वाइल्डकार्ड एंट्री में से किसी का सफर समाप्त होगा, तो दूसरी ओर नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को भी घर से बाहर जाना होगा।

About Post Author