संभल से एसपी विधायक इकबाल महमूद बोले- “संभल में जिन बच्चों ने जान दी मैं उन्हें शहीद का दर्जा दूंगा”

KNEWS DESK, संभल हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी जिसको लेकर संभल से एसपी विधायक इकबाल महमूद ने अपना बयान दिया है। वे उन्हें शहीद का दर्जा देने की बात कर रहे हैं।

अल्लाह से दुआ करेंगे कि जन्नत…संभल हिंसा को लेकर ये क्या बोल गए सपा MLA इकबाल  महमूद? - What did SP MLA Iqbal Mehmood say about the Sambhaal violence  which came into

संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संभल में शांति कायम होगी और उनकी लड़ाई हिंदू मुस्लिम की नहीं थी। ये हमारे लोग थे जो जामा मस्जिद में आस्था रखते हैं, वो मस्जिद जो करीब 500-600 साल पुरानी है। हमारी लड़ाई लोगों के विश्वास की रक्षा के लिए है। वहीं संभल में जिन युवकों की फायरिंग में जान चली गई उनको लेकर इकबाल महमूद ने कहा, “मैं तो उन्हें शहीद का दर्जा दूंगा और अल्लाह उन्हें मुक्ति दे।” उन्होंने कहा कि संभल में जो हुआ वो अच्छा नहीं हुआ, संभल का नाम बदनाम हुआ है। संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का नाम संभल हिंसा में एफआईआर में दर्ज की गई है।

इसके अलावा पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और सात एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और समाजवादी पार्टी के ही स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल और 2,750 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित बनाया गया है।

About Post Author