KNEWS DESK- चंदौसी में जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर से संबंधित विवाद को लेकर शुक्रवार को होने वाली पहली न्यायिक सुनवाई के मद्देनजर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इस मामले में 24 नवंबर को हुए हिंसक बवाल के बाद प्रशासन ने जामा मस्जिद और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। आज जुमे की नमाज के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेटों को सौंप दी है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एडीएम न्यायिक सुशील चौबे समेत कई जिला स्तरीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया है। इन अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि नमाज के समय जामा मस्जिद की ओर बढ़ने वाले पांच या उससे अधिक लोगों के समूह को रोका जाए और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा, जामा मस्जिद के 200 मीटर के दायरे में एसडीएम वंदना मिश्रा को प्रभारी बनाकर तैनात किया गया है, जहां पुलिस, पीएसी, आरएएफ के जवानों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जामा मस्जिद के नजदीक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, और जो लोग नमाज अदा करने जाएंगे, वे केवल पैदल ही जाएंगे।
बवाल वाले इलाके में विशेष सुरक्षा व्यवस्था
24 नवंबर को जिस मोहल्ले कोटगर्बी में बवाल हुआ था, वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम न्यायिक सुशील चौबे को सौंपी गई है। इस इलाके में पुलिस की तैनाती के साथ बैरिकेडिंग भी की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चंदौसी और आसपास के क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट को चौधरी सराय, परियोजना निदेशक ज्ञान सिंह और बीडीओ पवांसा अजीत सिंह को चंदौसी चौराहे पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार, अंजुमन चौराहे की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीआईओएस वेदराम और जिला आबकारी अधिकारी अनुपम सिंह को दी गई है। इसके अलावा, ईदगाह और गवां रोड मंडी समिति के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के लिए उप कृषि निदेशक अरुण त्रिपाठी और अन्य अधिकारियों को तैनात किया गया है।
हिंदूपुरा खेड़ा और अन्य संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था
हिंदूपुरा खेड़ा, जहां बवाल में एक युवक की मौत हुई थी, की सुरक्षा व्यवस्था जिला विकास अधिकारी राम आशीष, बीडीओ रिजवान हुसैन और एडीओ पंचायत सुनील कुमार के जिम्मे होगी। इसी तरह, सरायतरीन चौकी, गुन्नौर और अन्य संवेदनशील इलाकों में भी मजिस्ट्रेट और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें- वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के निर्माण में देरी पर रेल मंत्री का बयान आया सामने, खारिज किए गए मीडिया के दावे