KNEWS DESK- महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले कुछ समय से चल रही अनिश्चितता अब खत्म हो चुकी है। राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार में मुख्यमंत्री का पद किसे मिलेगा, इस पर चर्चा के कई दौर हुए। लेकिन अब एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपने दावे से पीछे हटते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि वह केंद्र के फैसले को स्वीकार करेंगे। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा, और सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस का नाम अब लगभग तय माना जा रहा है।
एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की कि वह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के फैसले का समर्थन करेंगे। शिंदे ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से फोन पर बात की और मुख्यमंत्री पद के बारे में फैसला लेने के लिए कहा था। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी फैसला लिया जाएगा, हम उसका समर्थन करेंगे। हमारी शिवसेना इस निर्णय के साथ पूरी तरह खड़ी है।”
उन्होंने यह भी साफ किया कि वह मुख्यमंत्री न बनने से निराश नहीं हैं और इस पर किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है। शिंदे ने यह भी कहा कि महायुति के तहत काम करते हुए वे इस फैसले को पूरी तरह से मान्य मानते हैं।
बीजेपी में फडणवीस का नाम सबसे आगे
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम अब लगभग तय हो चुका है। सूत्रों के अनुसार, आरएसएस ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है और उनका नाम प्रस्तावित किया है। हालांकि, अभी तक उनके नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी के अंदरखाने में फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा जोर पकड़ चुकी है।
महाराष्ट्र में बीजेपी की मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में पीएम मोदी और अमित शाह की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उनके मार्गदर्शन में यह मामला अब लगभग स्पष्ट हो चुका है। अब देखना यह होगा कि क्या बीजेपी अपने पुराने चेहरे देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाएगी या फिर कोई नया चेहरा सामने लाएगी।
डिप्टी सीएम की चर्चा
महाराष्ट्र सरकार में एक और महत्वपूर्ण पहलू सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। यह संभावना जताई जा रही है कि राज्य में एकनाथ शिंदे और अन्य वरिष्ठ नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, जिससे सरकार के भीतर संतुलन और समन्वय बेहतर हो सके।
क्या होगा अगला कदम?
अगले कुछ दिनों में इस मुद्दे पर दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है, जिसमें राज्य सरकार की संरचना और अन्य जरूरी निर्णय लिए जाएंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है।
वर्तमान में यह पूरी संभावना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी, और देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। शिंदे ने जिस तरह से बीजेपी के फैसले का समर्थन किया है, उससे यह भी साफ हो गया है कि वे पार्टी के निर्णय के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और कोई विरोध नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें- आज सांसद पद की शपथ लेंगी प्रियंका गांधी, 30 से 1 दिसंबर तक करेंगी वायनाड का दौरा