KNESW DESK, झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के जीतने के बाद आज जेएमएम नेता हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंचे। वह शाम को अपनी पत्नी के साथ केजरीवाल के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे।
झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में एएपी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें अपने शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया। सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना भी शामिल हुईं। सोरेन का केजरीवाल परिवार ने अपने आवास पर स्वागत किया। वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव सहित इंडिया ब्लॉक के कई नेता 28 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्ता की चाबी अपने पास बरकरार रखी। सोरेन ने बीजेपी के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट पर अपना कब्जा जमाए रखा।