‘कांतारा 2’ की शूटिंग से लौट रही बस पलटी, छह जूनियर कलाकार हुए घायल

KNEWS DESK – कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में छह जूनियर कलाकार घायल हो गए। फिल्म के प्रीक्वल की शूटिंग कर्नाटक के उडुपी जिले में चल रही थी, जब यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कलाकारों को ले जा रही मिनी बस पलट गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।

कैसे हुआ हादसा?

रविवार रात शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म की टीम को जडकल से कोल्लूर लौटते समय यह हादसा हुआ। मिनी बस में कुल 20 जूनियर कलाकार सवार थे। पुलिस के अनुसार, बस जडकल के मुदूर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के तुरंत बाद घायल कलाकारों को जडकल और कुंदापुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने दी जानकारी

घटना के बाद, कोल्लूर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया, “बस में सवार सभी लोग ‘कांतारा 2’ के जूनियर कलाकार थे। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।” हादसे की वजह से शूटिंग पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।

‘कांतारा 2’ के बारे में

‘कांतारा 2’ का निर्देशन और मुख्य भूमिका फिर से ऋषभ शेट्टी निभा रहे हैं। यह फिल्म ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे 2022 में रिलीज़ किया गया था। फिल्म के पहले भाग ने देशभर में तहलका मचा दिया था और इसे दर्शकों से खूब सराहना मिली थी।

फिल्म की रिलीज और बजट

‘कांतारा 2’ की रिलीज़ 2025 के लिए शेड्यूल की गई है। इस बार फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसे होम्बले फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है, जो पहले भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जानी जाती है।

दुर्घटना के बावजूद शूटिंग जारी

हालांकि, हादसे के बाद शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई, लेकिन निर्माता और निर्देशक इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। ऋषभ शेट्टी ने इस घटना पर दुख जताया है और कहा कि टीम के घायल सदस्यों को पूरी मदद दी जाएगी।

About Post Author