दिल्ली: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा, 80 हजार नए पेंशनधारियों को मिलेगा वृद्धा पेंशन का लाभ

KNEWS DESK – दिल्ली सरकार ने आगामी चुनावों से पहले दिल्ली के बुजुर्गों के लिए एक अहम घोषणा की है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली में 80,000 नई वृद्धा पेंशन खोलने का ऐलान किया। इसके साथ ही अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिलेगा, जो उनकी जीवनयापन में मददगार साबित होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 80 हजार नई वृद्धावस्था पेंशन शुरू की जा रही है। केजरीवाल ने बताया कि साल 2015 में जब उनकी सरकार बनी थी, तब दिल्ली में 3 लाख 32 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी। पिछले 9 सालों में यह संख्या बढ़कर सवा लाख पेंशन और बढ़ी है, जिससे अब दिल्ली में लगभग 4.5 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल रही है।

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में लाई गईं 80 हजार नई वृद्धावस्था पेंशन | Arvind Kejriwal 80 thousand new old pension aam aadmi party Delhi

अब 5.30 लाख बुजुर्गों को मिलेगा पेंशन

केजरीवाल ने यह भी कहा कि अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मांग कई सालों से उठ रही थी, और अब इसे पूरा किया जा रहा है। इस पेंशन की राशि 60 से 69 साल के बुजुर्गों के लिए 2000 रुपए प्रति माह है, जबकि 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 2500 रुपए मिलते हैं, जो कि देश में सबसे ज्यादा है।

बीजेपी पर हमला

अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा, “जहां डबल इंजन की सरकारें हैं, वहां बुजुर्गों को 500-600 रुपए मिलते हैं, जबकि हमारी सिंगल इंजन की सरकार में बुजुर्गों को 2500 रुपए मिलते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्गों की पेंशन रोकना एक “पाप” है, और जेल से बाहर आते ही उन्होंने इसे फिर से शुरू कराया।

सीएम आतिशी का बयान

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने श्रवण कुमार की तरह दिल्ली के बुजुर्गों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के रुके हुए काम फिर से शुरू हो रहे हैं, जिनमें बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजने का काम भी शामिल है। आतिशी ने कहा, “केंद्र और बीजेपी ने केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए षड्यंत्र रचा, क्योंकि वे दिल्ली के लोगों के लिए जो काम कर रहे थे, वह बीजेपी अपनी राज्य सरकारों में नहीं कर पा रही थी।” लेकिन दिल्ली के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से बीजेपी का षड्यंत्र फेल हो गया और केजरीवाल जेल से बाहर आ गए।

सौरभ भारद्वाज का बयान

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि जब केजरीवाल छोटे मुकदमों में जेल में थे, तब दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस पेंशन की बहाली के बाद 24 घंटे के भीतर ही इसके लिए 10 हजार आवेदन आ गए हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.