KNEWS DESK- संसद में आज दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही थी, लेकिन इस दौरान लोकसभा में विपक्षी दलों ने हंगामा खड़ा कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिवंगत सांसदों की सेवाओं और उनके योगदान का जिक्र किया, लेकिन इसके बाद विपक्षी नेताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया, जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा में जैसे ही श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दिवंगत सांसदों की उपलब्धियों पर चर्चा की गई, विपक्षी सदस्य अपनी मांगों को लेकर उठ खड़े हुए। उनकी तरफ से इस मुद्दे पर बहस की मांग की गई, जिससे सदन में हंगामा मच गया। स्थिति इतनी बिगड़ी कि अध्यक्ष को कार्यवाही स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा।
राज्यसभा में भी श्रद्धांजलि अर्पित
लोकसभा के बाद, राज्यसभा में भी दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी दिवंगत सांसदों की उपलब्धियों का उल्लेख किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। हालांकि, इस दौरान राज्यसभा में कोई बड़ा हंगामा नहीं हुआ, और कार्यवाही सामान्य रूप से चलती रही।
यह घटना संसद में एक बार फिर विपक्ष और सत्ताधारी दलों के बीच संघर्ष को उजागर करती है, जहां सदन की कार्यवाही अक्सर हंगामे की चपेट में आ जाती है। विपक्ष का यह आरोप है कि कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ बहस की अनुमति नहीं दी जाती, जिससे उनका विरोध तेज हो जाता है।
अब देखना यह है कि लोकसभा की स्थगन के बाद क्या सदन में जल्द शांति कायम हो पाती है और विपक्षी दल अपनी चिंताओं को किस प्रकार उठाते हैं।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्रेन से किया प्रदेश का दौरा, यात्रा के दौरान साझा किए अनुभव