KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। मुकाबले में भारत की स्थिति बेहद मजबूत है और टीम जीत की ओर बढ़ रही है।
तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारत के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को मात्र 12 रन पर पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 522 रन चाहिए, जबकि भारत को केवल 5 विकेट की दरकार है। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने पहली पारी में कमजोर प्रदर्शन किया। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रन पर ऑल आउट कर दिया।
चौथे दिन का खेल
चौथे दिन की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को केवल 4 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 रन पर 4 विकेट कर दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन सिराज ने स्मिथ को 17 रन के स्कोर पर आउट कर यह साझेदारी भी तोड़ दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी है। हेड ने अब तक 6 चौके लगाए हैं और क्रीज पर टिके रहने की कोशिश कर रहे हैं।
लंच तक का स्कोर
चौथे दिन का पहला सेशन समाप्त हो चुका है। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 104 रन बनाए हैं। भारत ने पहले सेशन में 2 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को लगातार दबाव में रखा। ऑस्ट्रेलिया को अभी भी 430 रनों की जरूरत है, जो लगभग असंभव सा दिख रहा है। दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज शानदार लय में हैं और उनके पास 5 विकेट लेने का मौका है। मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में है और यदि सबकुछ योजना के मुताबिक चला, तो भारत चौथे दिन ही जीत दर्ज कर सकता है।