पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ, कहा- “ऐसा बहुत कम होता है कि गेंदबाजों को कप्तान चुना जाए”

KNEWS DESK, महान ऑलराउंडर कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पर्थ टेस्ट में आगे बढ़कर भारत की अगुवाई करने के लिए रविवार को जसप्रीत बुमराह की तारीफ की और कहा कि मेहमान टीम ने अब तक उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

kapil dev says jasprit bumrah is 1000 times better bowler than me - T20  World Cup 2024: कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कह दी बहुत बड़ी बात |  Times Now Navbharat
पर्थ टेस्ट के कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने पहली पारी में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाकर टीम को 46 रन की अहम बढ़त दिलाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 104 रन पर आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पांच विकेट चटकाए और सेना यानी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में सातवीं बार ये उपलब्धि हासिल की। वे इन देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव के बराबर पहुंच गए हैं।

कपिल ने विश्व समुद्र गोल्डन ईगल गोल्फ चैंपियनशिप के दौरान मीडिया से कहा कि, ‘‘बुमराह को बधाई दी जानी चाहिए क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है कि गेंदबाजों को कप्तान चुना जाए उन्हें जिस तरह से नेतृत्व करते हुए देखा है तो बहुत अच्छा लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है उनके रिकॉर्ड बताते हैं कि वो कितने अच्छे हैं। वे दुनिया के शीर्ष गेंदबाज हैं, हमें और क्या चाहिए?’’ कपिल ने आगे कहा, ‘‘मैंने पहले कभी नहीं सोचा था कि भारत में एक तेज गेंदबाज के बारे में इतनी चर्चा होगी। लेकिन आज ऐसा हो रहा है और मुझे इस पर खुशी और गर्व है।’’ कपिल ने कहा कि भारत का प्रदर्शन शानदार है क्योंकि टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘टीम वास्तव में अच्छा खेल रही है। उन्हें पहला टेस्ट जीतना चाहिए, सकारात्मक सोच हमेशा बनी रहनी चाहिए।’’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.