महायुति गठबंधन की जीत पर बोले नितिन गडकरी, “ज्यादातर लोगों ने जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर किया वोट”

KNEWS DESK, महाराष्ट्र विधानसभा का बहुप्रतीक्षित चुनाव परिणाम कल आ चुके हैं। यहां महायुति गठबंधन ने प्रचंड विजय हासिल की। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे थे। जिसमें से महायुति ने 228 पर अपनी जीत दर्ज की है। जिसके बाद कई नेताओं ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।नितिन गडकरी ने भी जीत के बाद गठबंधन की तारीफ की है।

nitin gadkari says any govt is like vishkanya in nagpur सरकार 'विषकन्या'  जैसी होती है... नितिन गडकरी ने नागपुर में ऐसा क्या कहा, जिसके हो रहे चर्चे,  देश न्यूज़

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर पार्टी, उसके काम और उम्मीदवार को वोट दिया है। नागपुर में नितिन गडकरी ने कहा, “इस चुनाव ने एक बात बिल्कुल साफ कर दी है कि लोगों ने उस राजनीति को खारिज कर दिया है जो उन पर हावी थी।” बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल गुधाडे पाटिल को 39,710 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है। वे इस सीट से चौथी बार जीते हैं। ये फडणवीस की छठी विधानसभा चुनाव जीत है। 1999 और 2004 में उन्होंने नागपुर पश्चिम से जीत हासिल की थी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.