मणिपुर: कामकाजी पेशेवरों ने राज्य में फिर से शांति बहाल करने के लिए इंफाल में दिया धरना

KNEWS DESK, शांति बहाल करने के लिए मणिपुर के इंफाल में कामकाजी पेशेवरों ने राज्य में फिर से धरना दिया। प्रदर्शनकारी पोस्टर लेकर कीशमपत में इकट्ठा होकर धरना दिया।

Manipur Citizen Forum stages Sit-in-protest, submits memorandum to President of India - News from Manipur - Imphal Times

वकीलों, डॉक्टरों, शिक्षाविदों और पत्रकारों सहित कामकाजी पेशेवरों के एक ग्रुप ने शनिवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल में ‘तारागी चेशू’ के बैनर तले धरना दिया। प्रदर्शनकारी पोस्टर लेकर कीशमपत में इकट्ठा हुए और राज्य में फिर से शांति बहाल करने की मांग की। मणिपुर में उस दौरान फिर से हिंसा बढ़ गई जब जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद से राहत शिविर में रहने वाली तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए थे। 16 और 17 नवंबर को इन सभी के शव बरामद किए गए, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने इंफाल घाटी में हिंसक प्रदर्शन किया।

बता दें कि पिछले साल मई से इंफाल घाटी में मैतई और पहाड़ियों पर रहने वाले कुकी समुदाय के बीच जारी जातीय हिंसा में अब तक कम से कम 258 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।