KNEWS DESK – अभिषेक बच्चन, बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं, जो न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में, अभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के प्रमोशन के सिलसिले में ‘केबीसी 16’ के मंच पर पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने अपने पिता और शो के मेज़बान अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती की और फिल्म के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर की। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात यह रही कि जब उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के बारे में बात की, तो वो काफी इमोशनल हो गए।
‘आई वांट टू टॉक’ पर अभिषेक का इमोशनल बयान
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ एक सिंगल पिता की इमोशनल जर्नी पर आधारित है, जिसमें अभिषेक ने अर्जुन सेन का किरदार निभाया है। फिल्म में अर्जुन अपनी बेटी से बढ़ती दूरियों का सामना करता है, और फिल्म का मुख्य संदेश इस रिश्ते को सुधारने और उसे फिर से मजबूत बनाने का है। अभिषेक ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा, “अर्जुन का किरदार अपनी बेटी के लिए पूरी तरह से समर्पित है। वह उसे यह भरोसा दिलाता है कि चाहे कुछ भी हो, वह हमेशा उसकी जिंदगी में रहेगा।”
आराध्या पर अभिषेक का इमोशनल रिएक्शन
फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या के बारे में भी बहुत भावुक बातें कीं। अभिषेक ने कहा, “आराध्या मेरी बेटी है और शूजीत दा के पास भी दो बेटियां हैं। हम सभी ‘गर्ल डैड’ हैं। हम इस इमोशन को अच्छे से समझते हैं।”
अभिषेक ने यह भी बताया कि फिल्म में उनका किरदार अपनी बेटी से कुछ खास वादे करता है, ठीक वैसे ही जैसे वह अपनी बेटी आराध्या की शादी में डांस करने का सपना रखते हैं। यह बयान तब आया जब अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहें जोर पकड़ रही थीं। हालांकि इस बारे में अभिषेक या ऐश्वर्या ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अमिताभ बच्चन ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
अभी तक अभिषेक या ऐश्वर्या ने अपनी शादी से जुड़ी अफवाहों पर कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन 21 नवंबर को अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए इन अफवाहों पर स्पष्टता दी। अमिताभ ने कहा, “जब तक कोई चीज सच न हो, तब तक उसे झूठ ही माना जाना चाहिए।” यह बयान साफ तौर पर उन अफवाहों पर विराम लगाने के लिए था जो इन दिनों बॉलीवुड में छाई हुई थीं।
फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ का रिलीज और दर्शकों की प्रतिक्रिया
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अभिषेक के अलावा अहिल्या बामरू, बनिता संधू, जॉनी लीवर, पर्ल डे, और पियरले माने जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का विषय काफी दिलचस्प है, लेकिन कुछ दर्शकों का कहना है कि कुछ जगहों पर यह थोड़ी धीमी लग सकती है। हालांकि, फिल्म की इमोशनल कहानी ने उसे एक खास स्थान दिलाया है।