महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: महायुति की ऐतिहासिक जीत पर बोले देवेंद्र फडणवीस, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत

KNEWS DESK-  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति की शानदार जीत के बाद बीजेपी नेताओं का उत्साह चरम पर है। इस ऐतिहासिक विजय पर देवेंद्र फडणवीस ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह महायुति की विजय है और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। उनके कारण ही यह जीत मिली है।” फडणवीस ने यह भी बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया, जिससे चुनावी अभियान को मजबूती मिली। साथ ही, उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, जिनमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेता शामिल हैं, का आभार व्यक्त किया। फडणवीस ने कहा, “यह सामूहिक प्रयासों की सफलता है और इसने साबित कर दिया कि महाराष्ट्र मोदी जी के साथ खड़ा है।”

राजनाथ सिंह का बधाई संदेश

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी महायुति की महाविजय पर पोस्ट करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के सभी कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई। महाराष्ट्र की जनता ने अभूतपूर्व जनादेश देकर यह बता दिया है कि उनका भरोसा सुशासन और विकास के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता में है।”

राजनाथ सिंह ने कहा, “गरीब कल्याण के प्रति एनडीए सरकार की संवेदनशीलता और प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व की विश्वसनीयता को महाराष्ट्र की जनता ने स्वीकार किया है। मैं इस प्रचंड जीत के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी बधाई देता हूं। साथ ही, इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का अभिनंदन करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं।”

महायुति की जीत और जनता का विश्वास

महायुति की इस ऐतिहासिक जीत ने साबित कर दिया है कि महाराष्ट्र की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, भाजपा की विकास नीति और एनडीए सरकार के जनकल्याण कार्यक्रमों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। पार्टी नेताओं के अनुसार, यह जीत केवल चुनावी सफलता नहीं, बल्कि एक बड़ा संदेश भी है कि जनता ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त नेतृत्व की ओर अपना विश्वास व्यक्त किया है। महायुति का यह प्रदर्शन न केवल बीजेपी बल्कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के लिए भी जीत का प्रतीक बन चुका है।

ये भी पढ़ें-  बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकराई, हादसे में एक परिवार के 4 सदस्य की मौत, 3 घायल

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.