50 सेकंड में बिक गईं दिलजीत दोसांझ के मुंबई कॉन्सर्ट की सारी टिकटें, फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज

KNEWS DESK – पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाती’ टूर इन दिनों सुर्खियों में है। देशभर में अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने वाले दिलजीत अब मुंबई में अपनी प्रस्तुति देने वाले हैं। फैंस उनकी इस बहुप्रतीक्षित परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में अपनी सफल परफॉर्मेंस के बाद अब दिलजीत 19 दिसंबर को मुंबई में मंच पर उतरेंगे। उन्होंने अपने शो की घोषणा करते हुए कहा, “मुंबई सपनों का शहर है और यहां परफॉर्म करना हमेशा खास होता है। मैं अपने फैंस के लिए दिल-लुमिनाती एक्सपीरियंस लेकर आ रहा हूं।”

50 सेकंड में बिके सारे टिकट

दिलजीत दोसांझ के मुंबई शो की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टिकट्स लॉन्च होते ही कुछ ही सेकंड में बिक गए। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, सिल्वर कैटेगरी के टिकट, जिनकी कीमत ₹4,999 थी, महज 50 सेकंड में खत्म हो गए। वहीं, गोल्ड कैटेगरी के टिकट, जो ₹9,999 के थे, केवल 6 मिनट में बिक गए। अब केवल फैन पिट और एमआईपी लाउंज: स्टैंडिंग कैटेगरी के टिकट ही उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमशः ₹21,999 और ₹60,000 है।

परफॉर्मेंस से पहले विवादों में घिरे दिलजीत

हालांकि, दिलजीत के टूर को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए हैं। हैदराबाद में उनके शो से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस भेजा था। इस नोटिस में उन्हें निर्देश दिया गया था कि वह ऐसे गाने न गाएं, जो शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा दें। साथ ही, बच्चों को शो में शामिल करने पर भी चेतावनी दी गई, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

About Post Author