“दिल्ली में बीजेपी आ गई तो बिजली-पानी के बिल भरने पड़ेंगे..” रेवड़ी पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत पर बोले केजरीवाल

KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) का नया कार्यक्रम ‘रेवड़ी पर चर्चा’ लॉन्च किया। इस कार्यक्रम के तहत केजरीवाल ने दिल्ली के नागरिकों को पार्टी की योजनाओं के बारे में बताया और बीजेपी पर एक बड़ा हमला किया। उन्होंने दिल्लीवासियों को यह चेतावनी दी कि अगर बीजेपी को वोट दिया गया, तो उनके लिए बिजली और पानी के बिल भरने पड़ सकते हैं।

बीजेपी पर हमला

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी, तो दिल्लीवासियों को बिजली और पानी के बिल भरने पड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई नहीं है। केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी के 20 राज्यों में 24 घंटे बिजली नहीं मिलती, जबकि दिल्ली में अब पावर कट नहीं लगता। गुजरात में 30 साल से बीजेपी की सरकार है, लेकिन वहां भी 24 घंटे बिजली नहीं मिलती। दिल्ली में हम यह काम कर चुके हैं।”

delhi election 2025 aap rewari par charcha campaign launched kejriwal said  if bjp comes - Prabhasakshi latest news in hindi

दिल्ली में फ्री बिजली और पानी की योजना

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा निभाया है और अगर बीजेपी को वोट दिया गया, तो दिल्ली में 8-10 घंटे के पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे राज्यों में बिजली की समस्या बहुत ज्यादा है, लेकिन दिल्ली और पंजाब ही ऐसे राज्य हैं जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और वहां बिजली फ्री है। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वह दिल्ली में फ्री बिजली और पानी की योजनाओं को बनाए रखने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दें।

रेवड़ी पर चर्चा' AAP का नया नारा, केजरीवाल बोले- बीजेपी आ गई तो बिजली-पानी  के बिल भरने पड़ेंगे | AAP Rewari Par Charcha program launched Arvind  kejriwal attack bjp delhi assembly ...

केजरीवाल की छह रेवड़ी

इस कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए अपनी छह प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया, जिन्हें वह अपनी सरकार के “रेवड़ी” के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। ये योजनाएं इस प्रकार थीं:

  1. फ्री बिजली और नो पावर कट: दिल्ली में 24 घंटे बिजली देने का वादा।
  2. 20 हजार लीटर पानी मुफ्त: दिल्ली के प्रत्येक परिवार को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलेगा।
  3. मुफ्त और शानदार शिक्षा: दिल्ली में सरकारी स्कूलों में मुफ्त और बेहतरीन शिक्षा की सुविधा।
  4. शानदार मोहल्ला क्लीनिक: दिल्ली में स्वस्थ्य सेवाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक की सुविधाएं।
  5. महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा: दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त में सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने का अवसर।
  6. बुजुर्गों की फ्री तीर्थ यात्रा: बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा।

‘कमल’ और ‘झाड़ू’ के प्रतीक पर संदेश

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्लीवासियों को अपने वोट के बारे में सोच-समझ कर निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा, “कमल का बटन दबाने से पहले यह सोच लें कि आप पावर कट के लिए बटन दबा रहे हैं, या फिर झाड़ू का बटन दबा दें जो दिल्ली में बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं को फ्री देने का वादा करती है।”

बीजेपी के खिलाफ तीखा हमला

केजरीवाल ने अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए बीजेपी सरकार की नीतियों की तुलना की और कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी आई, तो लोगों को महंगे बिलों और बिजली-पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लोग बिजली के हजारों रुपये के बिलों का सामना कर रहे हैं, जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बिजली और पानी को मुफ्त कर दिया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.