KNEWS DESK, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के प्रतिष्ठित पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। भारतीय बल्लेबाजी क्रम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया और पहली पारी मात्र 150 रनों पर सिमट गई।
भारतीय बल्लेबाज शुरुआत से ही संघर्ष करते नजर आए। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रन बनाए, जबकि केएल राहुल 74 गेंदों पर 26 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। टीम इंडिया की ओर से नितीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उन्होंने 59 गेंदों की पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं ऋषभ पंत ने 78 गेंदों पर 37 रन की जुझारू पारी खेली। हालांकि अन्य बल्लेबाज विकेट पर टिकने में असफल रहे। निचले क्रम के बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दिखा दबदबा
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी शानदार रही। जोश हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, और मिशेल मार्श ने दो-दो विकेट झटके। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पिच की उछाल और गति का पूरा फायदा उठाया, जिससे भारतीय बल्लेबाज दबाव में आ गए।
सीरीज का महत्व
यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से बेहद अहम है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज 4-0 से जीतनी होगी, जो आसान नहीं होगा। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, खासकर गाबा टेस्ट में ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया था।