छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

KNEWS DESK, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के थाना भेज्जी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन ऑटोमैटिक राइफल और अन्य हथियार बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ जंगल-पहाड़ी इलाके में सुबह के समय हुई, जब डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर; हथियार भी बरामद - Attack on security forces in Sukma Chhattisgarh two Naxalites killed Weapons also recovered

सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि ओडिशा के रास्ते नक्सली छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं। डीआरजी की टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की। सुकमा जिले के कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने अचानक जवानों पर हमला कर दिया। दोनों ओर से घंटों तक सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने मौके से INSAS राइफल, AK-47, SLR और अन्य हथियार बरामद किए हैं। वहीं मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि बाकी नक्सलियों का पता लगाया जा सके। अधिकारी लगातार सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। 16 नवंबर को अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें 40 लाख के इनामी नक्सली शामिल थे। वहीं इससे पहले दक्षिण बस्तर, गरियाबंद और कांकेर के इलाकों में भी मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई थीं। इसके अलावा बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताया। उन्होंने कहा, “सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की ताकत को कमजोर किया है। इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.