KNEWS DESK, 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अब राज्य में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे शुरू कर दिए हैं। पुणे में एनसीपी के अध्यक्ष दीपक मानकर ने महायुति की शानदार जीत का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस बार महायुति को 180 सीटें मिलेंगी और वह बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
महायुति की जीत का दावा
एनसीपी अध्यक्ष दीपक मानकर ने कहा, “महायुति ने जनता का भरोसा जीता है। हमने जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाईं, जिनमें लाड़की बहिन योजना को भारी प्रतिसाद मिला है। इससे यह स्पष्ट है कि जनता ने हमें वोट दिया है।” उन्होंने पुणे में महायुति की सभी आठ सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि उनके उम्मीदवारों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं दीपक मानकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके उम्मीदवार “हवा में चल रहे हैं” और जनता उन्हें जवाब देगी। उन्होंने यह भी कहा कि महायुति का प्रदर्शन एग्जिट पोल से कहीं बेहतर रहेगा और 100% सरकार बनना तय है।
पुणे में मतगणना की तैयारियां हुईं पूरी
पुणे कलेक्टर सुहास दिवसे ने मतगणना की तैयारियों पर जानकारी देते हुए कहा, “प्रशासन पूरी तरह तैयार है। मतगणना केंद्रों पर आवश्यक बैरिकेडिंग की गई है। माइक्रो ऑब्जर्वर और मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारु रूप से हो।” वहीं सुहास दिवसे ने बताया कि मतगणना का काम सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती से शुरू होगा। उससे एक घंटा पहले स्टोर रूम खोला जाएगा। हर टेबल पर औसतन 400 डाक मतपत्र गिने जाएंगे। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतगणना शुरू की जाएगी।