KNEWS DESK, सर्दी के मौसम में बालों की देखभाल के लिए आप कुछ नेचुरल उपाय का इस्तेमाल करके एक नहीं बल्कि कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
ठंड के मौसम में बालों का रूखा होना और डैंड्रफ की समस्या होना आम बात है।ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कई लोग मेहंगे शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, जो बालों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।इसके लिए आप एग यॉक और जैतून के तेल का हेयर मास्क बनाकर यूज कर सकते हैं। आइए बताते हैं इसे लगाने के तरीके और फायदों के बारे में।
बनाने का सामान
- 2 चम्मच जैतून का तेल
- 1 अंडा,1 बड़ा चम्मच पानी
बनाने की विधि
एग यॉक को अंडे के सफेद वाले भाग से अलग करें और एग योल्क को एक छोटे कटोरे में रखें।एग यॉक में जैतून का तेल डालें और मिश्रण को तब तक फेंटें जब तक यह चिकना और मलाईदार न हो जाए।अगर ये पेस्ट बहुत मोटी लगती है, तो एक बड़ा चम्मच पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएं।इसके बाद 1 घंटे के लिए इस पेस्ट को लगा कर रखें और हेयर वॉश करने के लिए माइल्ड शैंपू और गुनगुने पानी का यूज करें।
बालों के लिए फायदेमंद
एग यॉक की मदद से बाल मॉइस्चराइज होते हैं और बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है। अंडे में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूती देते हैं।जैतून के तेल से बालों की कंडीशनिंग होती है। इसके अलावा, इस हेयर मास्क से मसाज करने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बाल घने तथा मजबूत होते हैं।