KNEWS DESK- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज़ कर दिया है। पार्टी ने आज अपनी सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था पीएसी (पार्टी एलीट कमेटी) की बैठक बुलाई है, जिसमें दिल्ली चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की जा सकती है।
पीएसी बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिग्गज सदस्य इस बैठक में उम्मीदवारों का चयन करने के साथ-साथ चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि बैठक के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को सार्वजनिक कर सकती है, हालांकि पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।
चुनाव की तैयारियों में जोश में आप
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें भले ही घोषित नहीं हुई हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अगले साल फरवरी में होने वाले चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली की 70 सीटों के लिए चुनाव में उतरने के लिए पार्टी सभी ज़रूरी कदम उठा रही है। इस संदर्भ में उम्मीदवारों के चयन और चुनावी रणनीति पर तेजी से काम किया जा रहा है।आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। पीएसी की बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा और महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे, जिससे पार्टी के चुनावी दांव-पेंच और रणनीतियों की झलक मिल सकेगी। दिल्लीवासियों के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों का असर साफ दिखाई दे सकता है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में गौतम अडानी और अडानी समूह पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के लगे गंभीर आरोप