KNEWS DESK, साल 2023 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता, जबकि फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इसे पर्दे पर उतरने का अच्छा काम किया। हालांकि फिल्म के प्रमोशन और रिलीज के बाद से ही अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा के साथ अपने मतभेदों के बारे में कई बार संकेत दिए थे। अब अमीषा पटेल ने ‘गदर 2’ के क्लाइमैक्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
क्लाइमैक्स में बदलाव पर खुलासा
हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूट्यूब लिंक शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि अनिल शर्मा ने पहले फिल्म के क्लाइमैक्स में अमीषा पटेल के किरदार सकीना को विलेन को मारते हुए दिखाने का प्लान किया था, लेकिन उन्होंने आखिरी समय में बेटे उत्कर्ष शर्मा को हाइलाइट करने के लिए क्लाइमैक्स में बदलाव कर दिया। इस पोस्ट पर अमीषा पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हां, डायरेक्टर ने मुझे बताया था कि सकीना विलेन को मारेगी, लेकिन क्लाइमैक्स की शूटिंग मेरी जानकारी के बिना हुई। जो हुआ सो हुआ, अनिल जी परिवार का हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि अब उन्हें भी बुरा लग रहा होगा। फिल्म ने पहले ही इतिहास रच दिया है, अब हमें आगे बढ़ने का समय है।”
शूटिंग के दौरान थे मतभेद
अमीषा पटेल ने पहले भी बताया था कि शूटिंग के दौरान उनका और अनिल शर्मा का रिश्ता ज्यादा संवादहीन था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था,”शूटिंग के दौरान ज्यादातर समय मैं अनिल शर्मा से बात नहीं करती थी। मुझे जो भी निर्देश देना होता था, वो उनके असिस्टेंट डायरेक्टर्स के माध्यम से ही मिलता था। हमारे बीच क्रिएटिव डिफरेंस थे और यह सिलसिला चलता रहा। हम लड़ते थे, फिर सुलह कर लेते थे।”
सनी देओल के साथ ‘गदर 2’ का डायरेक्शन
अमीषा पटेल ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने सनी देओल के साथ मिलकर ‘गदर 2’ का डायरेक्शन किया था। उनका कहना था कि वे दोनों फिल्म के “घोस्ट डायरेक्टर्स” थे और फिल्म के कई अहम क्रिएटिव निर्णयों में उनका हाथ था।
अमीषा पटेल की प्रतिक्रिया
हालांकि क्लाइमैक्स में हुए बदलाव के बावजूद अमीषा पटेल ने फिल्म की सफलता को लेकर कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की। उन्होंने इसे पारिवारिक विवाद के तौर पर देखा और इस बारे में आगे बढ़ने की बात की। उनका मानना है कि फिल्म ने जो सफलता हासिल की है, वह सबकी मेहनत का परिणाम है और अब समय है अगले कदम की ओर बढ़ने का।
‘गदर 2’ की सफलता
फिल्म ‘गदर 2’ ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। यह फिल्म साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल रही और रिलीज के बाद दुनियाभर में करीब 690 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। यह फिल्म उस समय की एक प्रमुख हिट साबित हुई और सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को फिर से दर्शकों के बीच एक मजबूत स्थान दिलवाया।