घर का शीशा साफ करने के बाद भी रह जाते हैं उसमें पानी के दाग तो बस अपनाएं इन तरीकों को…. 2 मिनट में चमकेगा शीशा

KNEWS DESK, अगर आपके घर और बाथरूम के शीशे साफ नहीं हो पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी टिप्स लेकर आएं हैं। जिसकी मदद से आप ज़िद्दी दाग को आसानी से हटा सकते हैं।

कई लोग घर का शीशा साफ करने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करते हैं।जिससे शीशे पर लगे दाग-धब्बे अच्छे से साफ नहीं हो पाते हैं। इसलिए इस टिप्स की मदद से आप शीशे को 2 मिनट में चमका सकते हैं।

शीशा साफ करने के ट्रिक्स

सिरका करें यूज

शीशे से पानी के दाग साफ करने के लिए सिरका का उपाय करें। इस उपाय को करने के लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सफेद सिरका मिलाकर शीशे पर स्प्रे करके किसी कपड़े से पोंछ लें। सिरके का शीशे पर लगे पानी के दाग को हटाने में मदद करता है।

अखबार करें यूज

कपड़े से शीशे में मौजूद नमी को पोंछना मुश्किल लग सकता है। ऐसे में आप शीशे को अच्छी तरह साफ करने के लिए अखबार का यूज कर सकते हैं। अखबार शीशे पर जमा नमीं को सोखकर उसे साफ और चमकदार बना देता है।

एल्कोहल करें इस्तेमाल

एल्कोहल की मदद से भी शीशे को चमकाया जा सकता है। इस उपाय को करने के लिए शीशे पर एल्कोहल का स्प्रे करके किसी कपड़े की मदद से उसे अच्छी तरह रगड़ते हुए साफ करें।

शीशे पर टेलकम पाउडर छिड़ककर साफ किया जा सकता है। ऐसा करने से शीशा के दाग जल्दी साफ हो जाते हैं। इस उपाय को करने के बाद थोड़ी देर शीशे को छुएं नहीं। वरना शीशे पर उंगलियों के निशान पड़ सकते हैं।

 

About Post Author