आरबीआई ने सोशल मीडिया पर प्रसारित गवर्नर दास के वीडियो को बताया डीपफेक, केंद्रीय बैंक ने जनता को किया आगाह

KNEWS DESK, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जनता को सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे गवर्नर शक्तिकांत दास के ‘डीपफेक’ यानी फर्जी वीडियो के प्रति आगाह किया है।

Das Warns Nbfcs Against Pursuing Unsustainable Practices To Push Growth -  Amar Ujala Hindi News Live - Rbi Mpc:आरबीआई गवर्नर दास ने एनबीएफसी को  चेताया, कहा- विकास को बढ़ावा देने के लिए

आरबीआई ने मंगलवार को बयान में वित्तीय सलाह देने वाले सोशल मीडिया पर प्रसारित ‘शीर्ष प्रबंधन के डीपफेक वीडियो’ पर जनता को आगाह किया। इस वीडियो में केंद्रीय बैंक की तरफ से कुछ निवेश योजनाएं शुरू किये जाने या उसका समर्थन करने का दावा किया गया है। वीडियो में तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल के जरिये लोगों को ऐसी योजनाओं में अपना पैसा निवेश करने की सलाह देने की कोशिश की गई है।

इसमें कहा गया, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि गवर्नर के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं। इसमें आरबीआई के कुछ निवेश योजनाओं को शुरू किये जाने या समर्थन करने का दावा किया गया है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘आरबीआई साफ करता है कि उसके अधिकारी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं या उसका समर्थन नहीं करते हैं और ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं। आरबीआई कभी भी कोई वित्तीय निवेश करने की सलाह नहीं देता है।’’ वहीं केंद्रीय बैंक ने जनता को सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसे ‘डीपफेक’ वीडियो को लेकर सतर्क रहने को कहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.