शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स हुआ 78,000 के पार, निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ का इजाफा

KNEWS DESK, भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार का दिन निवेशकों के लिए मंगलमय साबित हुआ। शानदार वैश्विक संकेतों और मजबूत खरीदारी के चलते बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की। आईटी, एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स का नेतृत्व किया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी उछाल देखने को मिला।

Share Market Open: शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 75 हजार  के पार निफ्टी भी ऑल-टाइम हाई - Share market opened on positive note on 9  April 2024 share market

बीएसई सेंसेक्स 725 अंकों की बढ़त के साथ 78,083 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 227 अंकों की तेजी के साथ 23,681 पर कारोबार कर रहा है। इस शानदार बढ़त ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी और निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिलाया।

तेजी वाले प्रमुख स्टॉक्स

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर तेजी में कारोबार कर रहे हैं। तेजी वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 2.18%, एनटीपीसी 2.17%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.61%, अडानी पोर्ट्स 1.55%, इंफोसिस 1.47% और टीसीएस 1.01% बढ़ोतरी के साथ काम कर रहे हैं।

गिरावट वाले शेयर

निफ्टी 50 के 46 शेयरों में तेजी रही, जबकि 4 में गिरावट दर्ज की गई। जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक 0.49%, बजाज फिनसर्व 0.48%, सन फार्मा 0.24% व एक्सिस बैंक 0.05% गिरावट के साथ शामिल हैं।

निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ का इजाफा

मंगलवार के कारोबार में बाजार की रैली के चलते निवेशकों की संपत्ति में बड़ा उछाल देखा गया। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 432.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले सत्र के 429.08 लाख करोड़ रुपये से 3.88 लाख करोड़ रुपये अधिक है।

सभी सेक्टर्स में तेजी

आज के सत्र में लगभग सभी सेक्टर्स तेजी में रहे। आईटी और बैंकिंग सेक्टर ने बाजार की तेजी का नेतृत्व किया। ऑटो और एनर्जी सेक्टर निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहे। वहीं फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स और हेल्थकेयर में भी में सकारात्मक रुझान दिखे। साथ ही निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने क्रमशः 818 और 287 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.