सपा ने उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग को लिखा पत्र, मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर की मांग

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई महत्वपूर्ण मांगें की हैं। सपा ने मतदान के दौरान पुलिस द्वारा शक्तियों के कथित दुरुपयोग को रोकने और मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।

UP Election: मुस्लिम बहुल सीट पर गैर मुस्लिमों पर दांव, अखिलेश की नई रणनीति  के क्या हैं मायने? - Samajwadi Party Muslim Candidate Minority Seats  Akhilesh Yadav Plan BSP BJP lclv - AajTak

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर 2024 को मतदान होना है। जिसके चलते सपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि मतदान के दौरान मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर उनकी चेकिंग न की जाए। सपा के अनुसार इस प्रकार की चेकिंग से महिलाओं में भय पैदा होता है, जिससे वे मतदान केंद्रों तक पहुंचने से कतराती हैं। सपा ने स्पष्ट किया है कि पोलिंग बूथ पर चेकिंग केवल चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा की जानी चाहिए। वहीं सपा ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि पुलिसकर्मियों को मतदाता पहचान-पत्र जांचने का अधिकार न दिया जाए। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मतदान प्रक्रिया में पुलिसकर्मी हस्तक्षेप न करें और यह जिम्मेदारी केवल चुनाव अधिकारियों के पास हो।

सपा ने अपने पत्र में पिछली घटनाओं का हवाला देते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने कई जगहों पर सपा समर्थकों और मुस्लिम महिलाओं के बुर्के उतरवाए थे। सपा का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल डर पैदा करती है, बल्कि मतदान प्रक्रिया को भी बाधित करती है। बता दें कि सपा ने चुनाव आयोग से रिटर्निंग ऑफिसर, जिला मजिस्ट्रेट, जनरल ऑब्जर्वर और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की है, ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से पूरी हो।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.