KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ अब अगले साल 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में है और इसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है।
फिल्म का सफर और विवाद
‘इमरजेंसी’ को पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज होना था, लेकिन सेंसर बोर्ड (CBFC) से प्रमाणपत्र न मिलने और फिल्म के खिलाफ उठे विवादों के कारण इसकी रिलीज टल गई। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद कुछ सिख संगठनों ने इसका विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि इसमें सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसके चलते फिल्म के कुछ दृश्यों में बदलाव करना पड़ा।
हाल ही में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को आवश्यक संशोधनों के बाद UA प्रमाणपत्र जारी कर दिया है, जिससे फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया। कंगना रनौत ने 18 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान किया।
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
‘इमरजेंसी’ भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है। इसमें कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में ये सितारे शामिल हैं:
- अनुपम खेर
- श्रेयस तलपड़े
- सतीश कौशिक
- मिलिंद सोमन
- महिमा चौधरी
फिल्म का निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत ने खुद किया है।
विवादों से उबरकर नई शुरुआत
फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। सिख समुदाय ने आपत्ति जताते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड के सुझावों के अनुसार बदलाव किए और अब फिल्म पूरी तरह से तैयार है।
फैंस में उत्साह
कंगना रनौत के फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने खुशी जताई। कंगना का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह इतिहास के एक अहम अध्याय की कहानी है। 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।”