दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, भाजपा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता अनिल झा AAP में हुए शामिल

KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव के ठीक पहले, भाजपा को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। भाजपा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता अनिल झा ने आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल किया। इसके साथ ही, जहां एक ओर बीजेपी को एक बड़े नेता का नुकसान हुआ, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को एक अहम नेता की सदस्यता मिली, जो पार्टी की राजनीतिक स्थिति को और मजबूत कर सकता है।

अनिल झा का AAP में शामिल 

अनिल झा ने पार्टी जॉइन करते हुए कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उनके कामकाज से प्रेरणा मिली है। उन्होंने बताया, “मैं 32 साल एक ही पार्टी में रहा हूं, लेकिन अरविंद केजरीवाल जी द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं।” झा ने विशेष रूप से दिल्ली के पूर्वांचल समाज के लिए किए गए कामों का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने कच्ची कालोनियों में रहने वाली बच्चियों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा देने के लिए कार्य किए हैं।

Anil Jha: बीजेपी के पूर्व विधायक केजरीवाल की मौजूदगी में AAP में हुए शामिल:Welcoming Jha into the party, Kejriwal stressed the importance of his joining.

केजरीवाल ने अनिल झा का स्वागत किया

अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वे विशेष रूप से पूर्वांचल समाज के लिए किए गए उनके योगदान को सराहते हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली में कई लोग उत्तर प्रदेश और बिहार से आकर कच्ची कालोनियों में बस गए हैं, जहां जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए हमारी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इन कालोनियों में सीवर, पानी की सप्लाई जैसी बुनियादी सुविधाएं देने का काम हमने किया, जबकि बीजेपी और कांग्रेस ने इन लोगों को केवल राजनीतिक मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया।”

केजरीवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी ने पूर्वांचल समाज से वादे किए थे, जैसे कि रजिस्ट्री खोलने का, लेकिन वे इस वादे को पूरा करने में नाकाम रहे। “हमने जो वादे किए, उन्हें निभाया और इन समुदायों को हर संभव मदद दी,” केजरीवाल ने कहा।

कैलाश गहलोत का इस्तीफा और बीजेपी पर हमला

जहां एक ओर आम आदमी पार्टी में नई सदस्यता हुई, वहीं दूसरी ओर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गहलोत के इस्तीफे के बाद, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की ओर से उनके ऊपर लगातार ईडी और आयकर विभाग द्वारा रेड डाली जा रही थीं, जिससे यह साबित होता है कि बीजेपी अपनी हार मान चुकी है और अब चुनावी राजनीति में केंद्रीय एजेंसियों का सहारा ले रही है।

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में दो सरकारें हैं—एक राज्य सरकार और एक केंद्र सरकार, और केंद्र सरकार के पास शक्तियों का एक बड़ा भंडार है। “बीजेपी के पास कोई ठोस जवाब नहीं है। उन्होंने पूर्वांचल समाज के लिए क्या काम किए हैं? एक काम भी गिना दें!” केजरीवाल ने पूछा।

आप' के जख्मों पर मलहम, कैलाश गहलोत 'आउट' तो BJP के अनिल झा 'इन'- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | bjp leader anil jha joined aam admi party arvind kejriwal delhi

राजनीति में हलचल

अनिल झा का AAP में शामिल होना और कैलाश गहलोत का इस्तीफा दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक अहम राजनीतिक घटना है। जहां बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है, वहीं AAP को एक नए नेता के रूप में महत्वपूर्ण समर्थन मिला है। दूसरी ओर, कैलाश गहलोत का इस्तीफा भी AAP के भीतर कुछ असंतोष और गुस्से को दर्शाता है, जिससे पार्टी में बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.