नयनतारा ने धनुष को लिखा 3 पन्नों का ओपन लेटर, कहा – ‘आपकी तरह किसी रिलेटिव नहीं..’

KNEWS DESK –  तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सुपरस्टार नयनतारा ने धनुष के खिलाफ एक तीखा ओपन लेटर जारी किया। तीन पन्नों के इस लेटर में नयनतारा ने फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के निर्माता धनुष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि धनुष ने नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में फिल्म से जुड़ी क्लिप्स और गाने का इस्तेमाल करने को लेकर 10 करोड़ रुपये की मांग की और साथ ही उनके खिलाफ एक लीगल नोटिस भी भेजा।

क्या है पूरा मामला?

नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री पिछले दो साल से रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन धनुष की मंजूरी के बिना इसे रिलीज नहीं किया जा सका। डॉक्यूमेंट्री में फिल्म “नानुम राउडी धान” के कुछ गानों और सीन का इस्तेमाल किया गया था, जिसके अधिकार धनुष के पास हैं।

fallback

नयनतारा का आरोप है कि धनुष ने गाने के उपयोग के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की और जब उन्होंने गाना हटाने का फैसला किया, तब भी धनुष ने डॉक्यूमेंट्री से जुड़े अन्य सीन और तस्वीरों को लेकर आपत्ति जताई। नयनतारा ने कहा कि इस पूरे विवाद के कारण उन्हें डॉक्यूमेंट्री को बार-बार एडिट करना पड़ा और कई सीन हटाने पड़े।

नयनतारा का जवाब

नयनतारा ने अपने ओपन लेटर में धनुष के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “मैंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपनी मेहनत से बनाई है। मुझे किसी रिश्तेदार या प्रभावशाली व्यक्ति का सहारा नहीं मिला।” उन्होंने धनुष के इस कदम को अनावश्यक और उनकी रचनात्मक आजादी में बाधा बताया।

उन्होंने यह भी कहा, “धनुष का गाने पर अधिकार होना कानूनी रूप से सही हो सकता है, लेकिन नैतिकता का भी अपना एक पक्ष होता है। भगवान सब देख रहे हैं।”

धनुष पर और आरोप

नयनतारा ने यह भी दावा किया कि डॉक्यूमेंट्री के लिए उनके टीम द्वारा फोन से शूट किए गए वीडियो को लेकर धनुष ने आपत्ति जताई। इस विवाद के कारण डॉक्यूमेंट्री की रिलीज दो साल तक टल गई, जिससे नयनतारा काफी आहत हैं।

इंडस्ट्री की प्रतिक्रिया

धनुष और नयनतारा के इस विवाद ने इंडस्ट्री को दो हिस्सों में बांट दिया है। श्रुति हासन और ऐश्वर्या राजेश जैसी अभिनेत्रियों ने नयनतारा के ओपन लेटर का समर्थन किया है। वहीं, धनुष की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.