KNEWS DESK, अगर आपके सिर पर भी दिख रहे हैं दो से तीन सफेद बाल तो इस तरीके को अपनाकर बालों को बिना कलर किए करें हाइड।
अक्सर लोग सिर पर कुछ सफेद बालों को छिपाने के लिए कलर लगा लेते हैं।जिसकी वजह से बाल और ज्यादा सफेद होना शुरू हो जाते हैं।फिर इसकी बुरी आदत पड़ जाती है जो हर महीने कलर करने से बालों को खराब करती है और उन्हें बेजान रूखा बना देती है।सिर पर दिख रहे सफेद बालों को छिपाने के लिए आप इस ट्रिक को अपना सकते हैं।इससे आपके बाल छिप जाते हैं और बाकी के बाल सफेद होने से बच जाते हैं।तो आप भी जान लें बालों को कलर करने का तरीका।
सफेद बालों को छिपाने की ट्रिक
अगर बालों को पार्टीशन करने पर या फोरहेड के पास सफेद बाल दो तीन दिख रहे हैं तो इन्हें छिपाने के लिए आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मस्कारा का करें इस्तेमाल
मस्कारे की मदद से सफेद बालों को छिपाया जा सकता है। मस्कारे के ब्रश में काफी सारा ब्लैक कलर लगा होता है। जिसे लगाने से सफेद बाल छिप जाएंगे और हेयर कलर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
बनाएं ये ब्लैक हेयर कलर
2 बादाम को कूटकर रूई में भरें और बाती तैयार करें। फिर इस बाती को दीये में रख सरसों का तेल डालकर जलाएं और ऊपर से किसी थाली या प्लेट को रख दें। जिस पर काला धुआं यानी कालिख इकट्ठा हुई है। इसे किसी शीशी में खुरचकर रख लें। एलोवेरा जेल डालकर पेस्ट बना लें और स्टोर कर लें। जब भी कहीं जाना हो और सिर पर सफेद बाल दिख जाएं तो किसी पुराने मस्कारा के ब्रश या फिर सिंपल ब्रश की मदद से सफेद बालों को छिपाने के लिए लगा लें।