KNEWS DESK, झांसी अग्निकांड में मृतक बच्चों के परिजनों के लिए योगी सरकार ने 10-10 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही नवजातों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।
उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में बुधवार रात भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बच्चों के झुलसने और दम घुटने से मौत हुई, जबकि 45 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में बचे बच्चों का इलाज जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हृदयविदारक घटना पर शोक व्यक्त किया। वहीं मृतक बच्चों के परिजनों के लिए योगी सरकार ने 10-10 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की।
मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया कि हादसे के समय NICU वार्ड में कुल 55 नवजात शिशु भर्ती थे। आग सबसे पहले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर में लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों और सेना को बुलाया गया। वहीं हादसे के समय नवजात शिशुओं के परिजन अपने बच्चों को बचाने की कोशिश में भी जुटे रहे, लेकिन घने धुएं और तेज लपटों के कारण उन्हें समय पर बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही अस्पताल में भगदड़ मच गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।