दिल्ली में एयर क्वालिटी पहले से और ज्यादा खराब, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल

KNEWS DESK, दिल्ली में एयर क्वालिटी दिन प्रतिदिन और खराब होती जा रही है। जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होने लगी है। प्रदूषण कंट्रोल होने का नाम लहीं ले रहा है। लेकिन सरकार इसको कंट्रोल करने के लिए अपने सभी प्रयास कर रही है।

सावधान! दिल्ली-NCR की हवा में सांस लेना मुश्किल, एयर क्वालिटी 'गंभीर', AQI  450 के पार - Pollution update Delhi NCR AQI still in severe category grap 3  imposed today 15 november 2024

दिल्ली की वायु गुणवत्ता तेजी से खराब हो रही है। हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रही है। धुंध और प्रदूषण की मोटी चादर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सुबह सात बजे जहांगीरपुरी में एक्यूआई 459 था, जबकि बवाना में ये 456 था। वहीं वजीरपुर में एक्यूआई 455 और आनंद विहार में एक्यूआई 441 रिपोर्ट किया गया। अक्षरधाम मंदिर समेत दिल्ली की कई इमारतें धुंधली नजर आईं। दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार खराब होने की वजह से कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। गुरुवार देर रात से ये लागू हो गए हैं।

मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास होगी। छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं जाना होगा। अगले निर्देश तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलेंगी। वहीं केंद्रीय प्रदूषण निगरानी संस्था सीएक्यूएम ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप थ्री के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.