KNEWS DESK, आजकल प्रदूषण की वजह से ताजी हवा नहीं मिलती है। ऐसे में लोग महंगे एयर प्यूरिफायर की खरीदारी करते हैं लेकिन हर किसी के लिए खरीदना संभव नहीं है।
पॉल्यूशन की वजह से इसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ रहा है। साफ हवा में रहने के लिए लोग महंगे-महंगे एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं। जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता है। ऐसे में आज हम आपको 4 ऐसे इंडोर प्लांट्स के बारें में बताने जा रहे हैं जो हवा से जहरीले तत्व को खत्म कर आप तक शुद्ध हवा पहुंचाने का काम करते हैं।
एरिका पाम हवा में मौजूद एसीटोन, जाइलीन और टोल्यून जैसे खतरनाक केमिकल्स को फिल्टर कर आप तक शुद्ध हवा पहुंचाने का काम करता है। इसे लगाना काफी आसान है और रोज-रोज पानी देने की झंझट भी नहीं होती है। हालांकि, इसे सूरज की रोशनी में रखने से बचना चाहिए।
लिविंग रूम प्लांट
ये पौधा एयर पॉल्यूशन में काफी असरदार होता है। हवा से जहरीली गैसों और धूल के कण को सोखकर आप तक साफ हवा पहुंचाने का काम करता है। यह बेस्ट एयरप्यूरीफायर इंडोर प्लांट माना जाता है।
मदर इन लॉ टंग प्लांट
ये पौधा कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में भी बदल सकता है। ये हवा में मौजूद 100 से ज्यादा केमिकल्स को सोख सकता है और घर की हवा को ताजा बना सकता है।
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट हवा में मौजूद विषाक्त तत्वों को हटाने में मदद करता है। यह प्लांट कम रोशनी में भी अच्छी तरह से उगता है और इसकी देखभाल भी आसान है। स्नेक प्लांट इनडोर हवा में पाए जाने वाले खतरनाक केमिकल्स को सोख लेता है।