उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव ने सीएम योगी की कुर्सी को लेकर की भविष्यवाणी, कहा- “महाराष्ट्र चुनाव के बाद जाएगी कुर्सी”

KNEWS DESK – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कुंदरकी में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद सीएम योगी की कुर्सी चली जाएगी। अखिलेश यादव ने भाजपा और योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और केंद्र सरकार के खिलाफ भी तीखा हमला बोला।

महाराष्ट्र चुनाव के बाद यूपी में बदल सकता है मुख्यमंत्री

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कुंदरकी में आयोजित चुनावी जनसभा में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी चली जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा, “आजकल सरकार को अपनी कुर्सी बचाने का गुस्सा है, क्योंकि दिल्लीवालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद इनकी कुर्सी नहीं बचेगी।”

केजरीवाल के बाद अखिलेश की भी भविष्यवाणी- महाराष्ट्र चुनाव के बाद चली जाएगी  योगी की कुर्सी | Akhilesh Yadav predictions yogi adityanath not cm after  Maharashtra elections Kundarki ...

कानून व्यवस्था पर तंज

अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी दिल्ली गए थे और वहां उन्होंने अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। “सब कुछ कार्यवाहक चल रहा है, और यह इस बात का संकेत है कि सरकार के अंदर अस्थिरता है,” अखिलेश ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था के नाम पर बहुत बातें करते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में उनका सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी अब तक स्थायी रूप से नियुक्त नहीं हुआ है, वह भी सिर्फ कार्यवाहक है।

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की हार

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा, “दिल्ली वाले अब इंतजार कर रहे हैं कि कब योगी की कुर्सी चली जाए।” उन्होंने यह भी दावा किया कि वह भरोसा दिलाते हैं कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की हार होगी और इसके बाद उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी छिन जाएगी। अखिलेश ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ की कुर्सी तब ही बची रही, जब उनके विधायक एकजुट हो गए थे और कहा था कि अगर वह नजूल की जमीन पर मुसलमानों के अधिकार की बात नहीं मानेंगे, तो उनकी कुर्सी छीन ली जाएगी। इसके बाद ही योगी सरकार ने विवादित कानून को वापस लिया था, जिससे साफ होता है कि योगी सरकार डर के आगे झुकी हुई है।

PDA पर सीएम योगी के बयान पर तंज

इसके साथ ही, सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा PDA (पब्लिक डिस्पले ऑफ अफेक्शन) को लेकर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हमारे सीएम को अंग्रेजी नहीं आती है, और वह PDA में ‘H’ कहां से आ गया, यह पूछ रहे थे। असल में, उन्हें PDA से पेट में दर्द है।” इस बयान का निशाना योगी आदित्यनाथ के उस हालिया बयान पर था, जिसमें उन्होंने PDA (पब्लिक डिस्पले ऑफ अफेक्शन) पर सवाल उठाया था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.